शैक्षणिक संस्थानों में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम आयोजन सहित अन्य गतिविधियों के लिए हुई बैठक
अपार आईडी पंजीयन में अद्यतन प्रगति लाने हेतु दिए गए निर्देश
जगदलपुर से कृष्णा झा की रिपोर्ट
जगदलपुर। भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, यू-डाईस, अपार आईडी, कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजन की तैयारी, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी की प्रि-बोर्ड परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा के परिणामों पर चर्चा, अप्रवेशी बच्चों के सर्वे कार्यक्रम की योजना, वीर बालदिवस कार्यक्रम की तैयारी एवं इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव संस्था की बैठक का आयोजन कलेक्टर हरीश एस. और सीईओ जिला पंचायत सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के मार्गशदर्शन में जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए गए। जिसमें भारतीय संविधान की 75 वीं वर्षगांठ पर शैक्षणिक संस्थानों में निर्धारित तिथि अनुसार कार्यक्रम का आयोजन करने, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक पंजीयन करने, यू-डाईस में समय-सीमा में एन्ट्री करने, अपार आईडी पंजीयन में अद्यतन प्रगति लाने सहित शत-प्रतिशत एन्ट्री करने, कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार लाए जाने के उद्देश्य से विशिष्ट कार्यक्रम संचालित करने, कक्षा दसवीं बारहवीं की प्रि-बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाने पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं अप्रवेशी बच्चों के सर्वे कार्यक्रम को तेजी से करने एवं अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश दिलाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में 26 दिसंबर 2024 को ''वीर बाल दिवस'' का आयोजन जिसका थीम ''वीरता'' पर होगा जिसका अर्थ है बच्चों द्वारा प्रदर्शित साहस, दयालुता और लचीलेपन का आयोजन करने के निर्देश दिए गए। इंडिया एजुकेशन कलेक्टिव संस्था द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार समुदाय के साथ मिलकर बच्चों को दक्षता आधारित सीख प्रक्रिया सीखने पर सहयोग प्रदान करने पर भी चर्चा कर निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जिला मिशन समन्वयक अखिलेश मिश्रा और डाईट बस्तर के प्राचार्य, सभी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे।