बालुद धान केंद्र मे भारतीय किसान संघ ने पकड़ा 700 बोरे से अधिक अवैध धान
इस खेल में जितने भी अधिकारी कर्मचारी दोषी है, सब पर कारवाई की मांग
दंतेवाड़ा से भूषण सेठिया की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। धान खरीदी केंद्र बालुद मे भारतीय किसान संघ के दंतेवाड़ा इकाई ने 700 बोरा से अधिक अवैध धान जब्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार सभी बोरों मे मिला धान ख़राब है। किसान संघ ने जाँच कर बताया गया कि किसानो के नाम से बाहरी धान ख़रीदा जा रहा है, कहा जा रहा है कि यह खानापूर्ति जाँच के नाम से की जा रही है। संघ ने बताया इससे पहले भी दो ट्रक पार किया जा चूका है। वही मौके पर अन्य राजनीतिक दल पहुंचकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वही इतने बड़े मामले पर अब तक फूडइस्पेक्टर खानापूर्ति कार्रवाई करते नजर आए।