लोढ़ा परिवार का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

लोढ़ा परिवार का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

रायपुर। लोढ़ा स्नेह मिलन दिनांक 22/12/24 को टेंशन फ्री रिसॉर्ट में संपन्न हुआ। जिसमें लोढ़ा भाईपा परिवार रायपुर के 85 परिवार के सदस्यों ने हिस्स लिया। जिसमें लोढ़ा कुल देवी श्री बढ़माता जी की जाप एवं महाआरती संपन्न हुआ जिसमें जिसमें कमल, गौतम, धनराज, नरेंद्र, प्रकाश, कुमेश, नवीन, रवि, अनिल, मनोज, सुनील, दीपक, विजय, मनीष, डॉ जसवंत, उमेश महिला विंग से सुनीता, नीता, श्वेता, ममता, हेमलता, पूजा, मंजू, विभा, मीना विशेष रूप से उपस्थित थे। वरिष्ट जनो का बहुमान किया गया। सभी का आभार लोढ़ा भाईपा संस्थान रायपुर करता है।