ये रहें भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी टैक्सपेयर, बिना कोई फिल्म किए 2024 में चुकाया 92 करोड़ टैक्स, देखें लिस्ट

ये रहें भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी टैक्सपेयर, बिना कोई फिल्म किए 2024 में चुकाया 92 करोड़ टैक्स, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया की 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटीज की सितंबर की लिस्ट आ गई है, जिसमें सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली और शाहरुख खान जैसे तमाम सुपरस्टार शामिल हैं। लेकिन आखिर वह कौन हैं, जो सिंतबर में नंबर वन का खिताब हासिल कर सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाला भारतीय सेलेब्रिटी बन गया है। जी हां! आपको शायद यह जानकार हैरानी होगे मगर यह और कोई नहीं बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान है, जिन्होंने 92 करोड़ रुपए का टैक्स 2023-2024 के फाइनेंशियल ईयर में चुकाया है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि किंग खान ने साल 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी धमाकेदार फिल्में दीं है, लेकिन 2024 में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है। इसके बावजूद उन्होंने यह खिताब हासिल किया है।

SRK के बाद साउथ के सुपरस्टार 'तलपती विजय' ने 80 करोड़ टैक्स भरते हुए दूसरा खिताब हासिल किया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंडस्ट्री के भाईजान यानि सलमान खान हैं, जिन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा है। वहीं चौथे नंबर पर बिग बी, अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने 71 करोड़ का टैक्स भरा है। जबकि पांचवे पर क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ टैक्स चुकाया है। और वहीं बात करें फीमेल सेलेब्स की तो यहां, करीना कपूर टॉप 10 से बाहर 20 करोड़ का टैक्स चुकाया है। हालांकि फॉर्च्यून इंडिया ने स्पष्ट किया कि इन आंकड़ों की गणना वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इन सेलेब्स द्वारा अग्रिम कर भुगतान के आधार पर की गई थी।