संसदीय राजभाषा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से की सौजन्य भेंट
रायपुर। छत्तीसगढ़ अध्ययन दौरे पर रायपुर पहुँची संसदीय राजभाषा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल से सौजन्य भेंट की।

इस मुलाकात में समिति उपाध्यक्ष सांसद भर्तृहरि महताब, समिति संयोजक सांसद (प्रयागराज) उज्जवल रमन सिंह जी, सदस्य सांसद (मेहसाणा) हरिभाई पटेल जी, सांसद (इंदौर) शंकर लालवानी जी, सांसद (गंगानगर) कुलदीप इंदौरा जी, सांसद (संभल, उत्तर प्रदेश) जियाउर रहमान जी एवं राज्यसभा सांसद (महाराष्ट्र) अनिल सुखदेव राव बौंडे भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राजभाषा हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रशासनिक सरलता एवं राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने को लेकर सार्थक संवाद हुआ।

admin 









