क्या अरिजीत सिंह से जबरदस्ती गवाया गया 'बॉर्डर 2' का गाना? भूषण कुमार ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली। मशहूर गायक अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हाल ही में एक नया विवाद तब खड़ा हुआ जब रेडिट पर एक पोस्ट में यह दावा किया गया कि अरिजीत को एक बड़े म्यूजिक लेबल के दबाव में 'बॉर्डर 2' का देशभक्ति गीत 'घर कब आओगे' गाने के लिए मजबूर किया गया। अफवाहों के अनुसार, अरिजीत इस आइकॉनिक गाने के रीमेक के रचनात्मक पक्ष से पूरी तरह सहमत नहीं थे, लेकिन लेबल के मालिक के दखल की वजह से उन्हें यह गाना रिकॉर्ड करना पड़ा। इस दावे ने अरिजीत के फैंस के बीच काफी हलचल पैदा कर दी और लोग इसे उनके प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की एक बड़ी वजह मानने लगे।
इन तमाम दावों और अफवाहों पर टी-सीरीज के मालिक और 'बॉर्डर 2' के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह से 'बकवास' और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। भूषण कुमार ने स्पष्ट किया कि अरिजीत पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था और लोग चाहें तो खुद गायक से इस बारे में पुष्टि कर सकते हैं। अरिजीत ने भी पहले ही साफ कर दिया था कि उनका फैसला निजी है और वे फिल्मों के लिए गाना बंद कर रहे हैं, लेकिन स्वतंत्र संगीत और लाइव परफॉर्मेंस जारी रखेंगे। फिलहाल इस सफाई के बाद भी प्रशंसकों के बीच म्यूजिक इंडस्ट्री के कामकाज और बड़े लेबल्स के प्रभाव को लेकर बहस जारी है।

admin 









