यश की 'टॉक्सिक' से टकराएगी रणवीर की 'धुरंधर 2' : आदित्य धर ने क्लैश पर लगाई मुहर!
मुंबई। भारतीय सिनेमा के इतिहास में 2026 का सबसे बड़ा महा-संग्राम अब तय हो चुका है। बॉलीवुड के 'पावरहाउस' रणवीर सिंह और 'रॉकिंग स्टार' यश के बीच बॉक्स ऑफिस पर आर-पार की जंग होने जा रही है। पिछले कई दिनों से फिल्म 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट को लेकर चल रहे कयासों पर निर्देशक आदित्य धर ने खुद विराम लगा दिया है।
नहीं टलेगी रिलीज: आदित्य धर का फैंस को वादा
स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' के पहले भाग की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि यश की फिल्म 'टॉक्सिक' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स अपनी फिल्म को पोस्टपोन कर सकते हैं। हालांकि, आदित्य धर ने इंस्टाग्राम पर फैंस को आश्वस्त करते हुए साफ कर दिया है कि फिल्म में कोई देरी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि दर्शकों के भारी प्यार और उत्साह को देखते हुए वे 19 मार्च की डेडलाइन पर ही कायम रहेंगे।
'स्पाई' वर्सेस 'गैंगस्टर': सिनेमाघरों में मचेगा कोहराम
19 मार्च 2026 को दर्शकों के पास मनोरंजन के दो सबसे बड़े विकल्प होंगे:
-
धुरंधर 2: इस फिल्म में रणवीर सिंह एक बार फिर रॉ एजेंट के अवतार में हाई-ऑक्टेन एक्शन और माइंड-गेम्स खेलते नजर आएंगे। पहले पार्ट की जबरदस्त सस्पेंस भरी कहानी ने फैंस को इसका दीवाना बना दिया था।
-
टॉक्सिक (A Fairy Tale for Grown-ups): केजीएफ के बाद यश की यह पहली फिल्म है, जिसे लेकर देशभर में भारी क्रेज है। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक डार्क और इंटेंस ड्रामा होने वाली है।
सोशल मीडिया पर 'धुरंधर' का क्रेज
डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी 'धुरंधर' का खुमार फैंस के सिर से नहीं उतरा है। इंस्टाग्राम पर हजारों फैंस आदित्य धर को टैग कर रहे हैं, जिन्होंने इस फिल्म को 5 से 10 बार सिनेमाघरों में देखा है। फैंस के इसी 'अनकंडीशनल लव' को देखते हुए टीम ने क्लैश की चुनौती को स्वीकार किया है।
विशेषज्ञों की राय
फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह क्लैश भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक होगा। जहाँ एक ओर उत्तर भारत में 'धुरंधर 2' का पलड़ा भारी है, वहीं दक्षिण में यश का जादू सिर चढ़कर बोलता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दो बड़े टाइटन्स के बीच कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है।

admin 









