राघव मंदिर में होगी शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा,12 से 16 फरवरी तक महोत्सव

राघव मंदिर में होगी शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा,12 से 16 फरवरी तक महोत्सव

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट

किरंदुल। नगर के लिए आस्था, श्रद्धा और गौरव का अत्यंत पावन अवसर आने वाला है। नगर की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र श्री राघव मंदिर प्रांगण, किरंदुल में महाशिवरात्रि महापर्व के शुभ अवसर पर भगवान श्री लिंगेश्वर महादेव एवं शिव परिवार की देव प्रतिमाओं का भव्य प्राण–प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
यह दिव्य आयोजन 12 फरवरी से 16 फरवरी तक संपन्न होगा। विशेष रूप से 15 फरवरी, रविवार, महाशिवरात्रि के दिन देश के विभिन्न स्थानों से पधारे योग्य, विद्वान एवं अनुभवी आचार्यगणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार, हवन, पूजन एवं शास्त्रोक्त विधि-विधान के साथ देव प्रतिमाओं की प्राण–प्रतिष्ठा कराई जाएगी।

इस महोत्सव के अंतर्गत भगवान श्री लिंगेश्वर महादेव, नंदी जी, गणेश जी, कार्तिकेय जी, माता पार्वती जी, जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी सहित अन्य प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। सभी देव प्रतिमाएं राजस्थान के उच्च गुणवत्ता वाले पाषाण पत्थरों से निर्मित हैं, जो इस आयोजन की भव्यता और दिव्यता को और भी बढ़ाती हैं।

आयोजन समिति के अनुसार यह महोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सम्पूर्ण नगर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए सुख–शांति, समृद्धि, आध्यात्मिक चेतना एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक है। इस आयोजन में सहभागिता करने से श्रद्धालुओं को अक्षय पुण्य एवं ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त होगी।

आयोजन को सफल बनाने हेतु देव प्रतिमाओं की स्थापना, यज्ञ, पूजन सामग्री, भंडारा, सजावट एवं अन्य व्यवस्थाओं में व्यापक व्यय संभावित है। ऐसे में समिति द्वारा समस्त नगरवासियों, धर्मप्रेमियों एवं दानदाताओं से तन–मन–धन से सहयोग की अपील की गई है।
श्रद्धालुजन एसबीआई बैंक खाते अथवा UPI के माध्यम से अथवा समिति को नगद दान देकर रसीद प्राप्त कर पुण्य के सहभागी बन सकते हैं। इच्छुक दानदाता किसी भी एक देव प्रतिमा या अन्य व्यवस्था का व्यय अपने एवं अपने परिवार के नाम से वहन कर सकते हैं।

समिति ने सभी नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं को सपरिवार इस पावन आयोजन में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने का आह्वान किया है।