पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के काफिले की गाड़ी पलटी,जवान को आई गम्भीर चोट, हेड कांस्टेबल घायल

पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के काफिले की गाड़ी पलटी,जवान को आई गम्भीर चोट, हेड कांस्टेबल घायल

महासमुंद। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के काफिले के साथ चल रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान का हाथ टूट गया।  एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। घायल CAF जवान को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

हादसे में CAF जवान प्रदीप कुमार का हाथ टूट गया, जबकि हेड कांस्टेबल त्रिलोचन भोई को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही तुमगांव थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तत्काल तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद CAF जवान की हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।