'अश्लील कंटेंट को परमिशन नहीं...' 600 अकाउंट्स डिलीट, Grok विवाद पर Elon Musk के X का बड़ा फैसला
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति Elon Musk के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अपनी चूक स्वीकार की है और देश के कानूनों के अनुरूप काम करने का भरोसा दिया है।
केंद्र सरकार की सख्ती के बाद X ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 3,500 आपत्तिजनक पोस्ट ब्लॉक किए हैं, जबकि 600 अकाउंट्स को स्थायी रूप से डिलीट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ने यह स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी तरह के आपत्तिजनक या अश्लील कंटेंट को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
यह कार्रवाई उस नोटिस के करीब एक हफ्ते बाद की गई है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X पर मौजूद आपत्तिजनक सामग्री को लेकर जारी किया था।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में X पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट के प्रसार को लेकर विवाद तेज़ हुआ था। आरोप है कि कई अकाउंट्स प्लेटफॉर्म के AI टूल Grok की मदद से अश्लील सामग्री जनरेट कर रहे थे, जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स और विशेषज्ञों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।
सरकार की चेतावनी के बाद X का यह कदम भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही को लेकर एक अहम संकेत माना जा रहा है।

admin 









