दुर्ग: ससुराल से घर लौट रहे युवक और उसके फूफा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। भिलाई-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचपेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक और उसके फूफा की मौके पर ही मौत हो गई।
दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस
मृतकों की पहचान बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव (27 वर्ष) और उनके फूफा वीरेंद्र यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देवराज अपने ससुराल में आयोजित एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शुक्रवार शाम को वह कार्यक्रम खत्म कर अपने फूफा वीरेंद्र के साथ बाइक से वापस अपने घर हनोदा लौट रहा था।
ट्रक की टक्कर से उड़े बाइक के परखच्चे
हादसा उस वक्त हुआ जब वे पचपेड़ी गांव के पास पहुँचे। पाटन की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि देवराज यादव की शादी महज 4 महीने पहले ही हुई थी। नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ने और परिवार के दो सदस्यों की एक साथ मौत से हनोदा में मातम छाया हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही भिलाई-3 थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

admin 









