नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, गैस के रेट में हुई 111 रुपये की बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही महंगाई ने आम कारोबारियों को झटका दिया है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़े हुए दाम आज से ही देशभर में लागू हो गए हैं।
कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1580.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1795 रुपये, मुंबई में 1642.50 रुपये तक पहुंच गई है। इससे पहले भी नवंबर महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
हालांकि, तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस (14.2 किलो) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है। दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अभी भी 853 रुपये बनी हुई है। देश के अलग-अलग शहरों में रसोई गैस के दाम करीब 850 से 960 रुपये के बीच हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट कारोबार पर असर पड़ सकता है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत मिली हुई है।

admin 







