बालोद में पागल कुत्ते का तांडव: 48 घंटों में सरपंच सहित 20 लोगों को बनाया शिकार

बालोद में पागल कुत्ते का तांडव: 48 घंटों में सरपंच सहित 20 लोगों को बनाया शिकार

लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे ग्रामीण

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक पागल कुत्ते ने भारी आतंक मचा रखा है। पिछले दो दिनों के भीतर इस कुत्ते ने अलग-अलग गांवों के करीब 20 लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। कुत्ते के हमले की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण अब अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं।

सरपंच सहित 9 लोगों पर ताजा हमला

ताजा जानकारी के अनुसार, गुरुवार को इस पागल कुत्ते ने एक गांव के सरपंच समेत 9 लोगों पर हमला किया। इससे ठीक एक दिन पहले इसी कुत्ते ने 11 अन्य ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया था। हमले का शिकार हुए लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

सोशल मीडिया पर इस कुत्ते के हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुत्ता एक बुजुर्ग पर अचानक झपट्टा मारता है। हालांकि, बुजुर्ग ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी लाठी से कुत्ते को खदेड़ दिया, जिससे उनकी जान बच गई।

इन गांवों में फैला है 'डॉग टेरर'

कुत्ते का आतंक मुख्य रूप से बालोद जिले के इन गांवों में बना हुआ है:

  • नारागांव, नर्रा और बरही

  • कन्नेवाड़ा, करहीभदर, मुजगहन और सोरर

ग्रामीणों में आक्रोश: खुद संभाल रहे सुरक्षा की कमान

प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक कुत्ते को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम न उठाए जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। दहशत के कारण लोग अब खुद ही लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर पहरा दे रहे हैं। महिलाएं और बच्चे घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कुत्ते को पकड़ा जाए या उसे ट्रेंकुलाइज किया जाए, ताकि और लोग इसका शिकार न बनें।