स्विट्जरलैंड: नए साल के जश्न के बीच बार में भीषण विस्फोट, कई लोगों की मौत और दर्जनों घायल
क्रैंस-मोंटाना (स्विट्जरलैंड)। नए साल 2026 के स्वागत का जश्न स्विट्जरलैंड के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट शहर क्रैंस-मोंटाना (Crans-Montana) में मातम में बदल गया। यहाँ के एक लोकप्रिय बार में देर रात हुए भीषण विस्फोट और आग की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
जश्न के दौरान हुआ हादसा
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे हुआ। उस समय 'ले कॉन्स्टेलेशन' (Le Constellation) नामक बार में 100 से अधिक पर्यटक और स्थानीय लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। अचानक हुए एक जोरदार धमाके ने पूरी इमारत को हिला दिया, जिसके बाद वहां भीषण आग लग गई।
राहत और बचाव कार्य
धमाके की सूचना मिलते ही 100 से अधिक बचावकर्मी, एम्बुलेंस और कई हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंचे।
-
अस्पताल अलर्ट: झुलसे हुए लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि नजदीकी अस्पतालों के बर्न यूनिट पूरी तरह भर गए। डॉक्टरों ने स्थिति को "बेहद गंभीर" बताया है।
-
हेल्पलाइन जारी: स्विट्जरलैंड प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 084 811 21 17 जारी किया है।
विस्फोट का कारण अभी भी रहस्य
हालांकि कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स (Blick) में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बार के भीतर हो रहे कॉन्सर्ट के दौरान आतिशबाजी (Fireworks) की वजह से यह विस्फोट हुआ होगा, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस प्रवक्ता गेतान लैथियन ने कहा कि "विस्फोट का स्रोत अभी अज्ञात है और जांच जारी है।"
वैश्विक स्तर पर शोक
यह हादसा वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की दावोस में होने वाली बैठक से कुछ हफ्ते पहले हुआ है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मारे गए लोगों में अधिकतर विदेशी पर्यटक बताए जा रहे हैं, जो छुट्टियों के लिए क्रैंस-मोंटाना आए थे।

admin 







