'वर्क फ्रॉम होम' के लालच में लुट गया सेक्टर-7 का युवक, मुनाफे के चक्कर में गिरवी रख दिया सोना
भिलाईनगर। 'घर बैठे पैसे कमाएं' और 'टास्क पूरा करें, मुनाफा पाएं' अगर आपके पास भी टेलीग्राम या वॉट्सऐप पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। भिलाई के सेक्टर-07 में रहने वाले एक युवक के साथ इसी तरह का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पीड़ित को भरोसे में लेने के लिए पहले कुछ पैसे दिए, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उसकी जमा पूंजी साफ कर दी।
कैसे फैलाया गया जाल?
भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-07 निवासी रवि कुमार को 27 दिसंबर 2025 को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया।
-
शुरुआत: मैसेज में 'वर्क फ्रॉम होम' का ऑफर था। लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें वॉट्सऐप और फिर एक टेलीग्राम चैनल '5123 Work and Life (Specialty Restaurant Ltd)' से जोड़ दिया गया।
-
पहला दांव: विश्वास जीतने के लिए ठगों ने रवि को एक छोटा ऑनलाइन टास्क दिया। जैसे ही टास्क पूरा हुआ, उनके खाते में तुरंत 1,135 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए।
मुनाफे का लालच और भरोसा
शुरुआती मुनाफे के बाद ठगों ने बड़ा जाल फेंका:
-
रवि से 10,000 रुपये निवेश कराए गए और बदले में 50% मुनाफे का वादा किया गया।
-
कुछ ही देर में उन्हें 14,950 रुपये वापस भी मिल गए।
-
पैसे वापस मिलते ही रवि का भरोसा पक्का हो गया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
फिर शुरू हुआ असली खेल
भरोसा जीतने के बाद ठगों ने निवेश की रकम बढ़ानी शुरू कर दी।
-
टास्क: 'स्पेशल टास्क' और '8 गुना कमीशन' का लालच दिया गया।
-
रकम: कभी 46 हजार, तो कभी 1,02,350 रुपये जमा कराए गए।
-
हताशा: मुनाफा कमाने की चाह में रवि ने अपना गोल्ड (सोना) भी गिरवी रख दिया और अलग-अलग एसबीआई (SBI) खातों में सीडीएम मशीन व यूपीआई से पैसे भेजते रहे।
क्रेडिट स्कोर के नाम पर फिर ब्लैकमेलिंग
31 दिसंबर 2025 तक ठगों ने 'स्पेशल डिश' टास्क के नाम पर 2,53,850 रुपये और फिर जनवरी 2026 में 4 लाख रुपये जमा करवा लिए।
जब रवि ने अपना मुनाफा और मूल रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने नया बहाना बनाया। उन्होंने कहा कि आपका "क्रेडिट स्कोर" कम है, इसे ठीक करने के लिए 4 लाख रुपये और जमा करने होंगे। तब जाकर रवि को एहसास हुआ कि वह ठगा जा चुका है। जब उसने फोन किया तो नंबर बंद आने लगे।
पुलिस में शिकायत
ठगों के दबाव और लाखों रुपये गंवाने के बाद, पीड़ित रवि कुमार ने 25 जनवरी को भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उन बैंक खातों को खंगाल रही है जिनमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

admin 









