सूरजपुर : मां की मामूली फटकार से आहत छात्रा ने दी जान; मोबाइल से पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

सूरजपुर : मां की मामूली फटकार से आहत छात्रा ने दी जान; मोबाइल से पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक स्कूली छात्रा ने मामूली बात पर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि मोबाइल के जरिए पैसों के लेन-देन को लेकर मां द्वारा लगाई गई फटकार से दुखी होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

परीक्षा देकर लौटी थी छात्रा

जानकारी के अनुसार, मृतिका शहर के प्रतिष्ठित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी। मंगलवार को वह अपनी छमाही परीक्षा देकर घर लौटी थी। घर आने के बाद उसने अपनी मां के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर कुछ पैसों का लेन-देन (Online Transaction) किया था।

विवाद और आत्मघाती कदम

जब छात्रा की मां को इस लेन-देन की जानकारी मिली, तो उन्होंने बेटी से इसके बारे में पूछताछ की और उसे दोबारा ऐसा न करने की समझाइश देते हुए फटकार लगाई। मां की यह डांट छात्रा को इतनी नागवार गुजरी कि वह गुस्से और क्षोभ में अपने कमरे में चली गई। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा, जहाँ उसका शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूरजपुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया: "छात्रा कक्षा 9वीं-10वीं की छात्रा थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने को लेकर परिजनों के साथ उसका विवाद हुआ था। इसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।"

बढ़ता तनाव और बच्चों की मानसिक स्थिति

विशेषज्ञों का मानना है कि छोटी-छोटी बातों पर बच्चों द्वारा उठाए जा रहे ऐसे कदम चिंता का विषय हैं। माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को डांटते समय उनकी मानसिक स्थिति का भी ध्यान रखें और संवाद को लचीला बनाए रखें।

इस घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार में मातम फैला दिया है।