40 फीट गहरी खाई में गिरी कार : आग लगने से दो युवक जिंदा जले, परिवारों में पसरा मातम

40 फीट गहरी खाई में गिरी कार : आग लगने से दो युवक जिंदा जले, परिवारों में पसरा मातम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ तातापानी महोत्सव के लिए टेंट का सामान लेकर जा रहे दो युवकों की कार मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद वाहन में भीषण आग लग गई, जिससे कार सवार दोनों युवकों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे जिंदा जल गए।

हादसे का विवरण: तड़के 4:30 बजे हुआ काल का ग्रास

जानकारी के अनुसार, तोरवा (बिलासपुर) निवासी गोपाल चंद्र डे (42 वर्ष) और अरुण सेन (36 वर्ष) मंगलवार रात करीब 11 बजे अपनी ईको वाहन (CG 10 BF 1673) में टेंट का सामान और रूम हीटर लेकर विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे।

बुधवार तड़के लगभग 4:30 बजे मोरगा चौकी क्षेत्र के मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। वाहन सीधे 40 फीट नीचे खाई में जा गिरा और गिरते ही उसमें ब्लास्ट के साथ आग लग गई।

दमकल और पुलिस की मशक्कत

हादसे की सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुँची। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दोनों युवक पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार में रखे रूम हीटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारण आग और भी तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है।

मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

मृतक गोपाल डे की पत्नी प्रीति डे ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे उनकी अंतिम बार पति से बात हुई थी। गोपाल 'दीप लाइट' के 10 रूम हीटर लेकर बुकिंग पर निकले थे। सुबह 6 बजे उन्हें इस खौफनाक हादसे की खबर मिली। गोपाल अपने पीछे दो मासूम बेटियों, श्रेया और श्वेता, को छोड़ गए हैं। अरुण सेन के परिवार में भी इस घटना के बाद से मातम का माहौल है।

पुलिस जांच जारी

मोरगा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ या वाहन में तकनीकी खराबी के कारण आग लगी।