कोरबा में सनसनी: NTPC नहर की सफाई के दौरान मिला मासूम का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा में सनसनी: NTPC नहर की सफाई के दौरान मिला मासूम का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब NTPC नहर में पानी पर तैरता हुआ एक मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चा एक साल से भी कम उम्र का बताया जा रहा है। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

सफाईकर्मी ने सबसे पहले देखा :

घटना NTPC नहर के गेट नंबर-3 के पास की है। नहर में नियमित सफाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक सफाईकर्मी की नजर पानी में तैरते हुए शव पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह एक छोटा बच्चा है। उसने तुरंत आसपास के लोगों और अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी :

सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार:

  • बच्चे की उम्र 1 साल से कम प्रतीत हो रही है।

  • अभी तक बच्चे की पहचान (शिनाख्त) नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स खंगाल रही है।

हादसा या साज़िश?

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह कोई दुर्घटना है या बच्चे को किसी ने नहर में फेंका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।