ढोंगी तांत्रिक की दरिंदगी का अंत: अपहरण, रेप और जबरन गर्भपात कराने वाला आरोपी 2 महीने बाद गिरफ्तार
दुर्ग/जामुल। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवती का अपहरण कर उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करने वाले शातिर ढोंगी तांत्रिक को पुलिस ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हेमंत अग्रवाल (41), जो खुद को तांत्रिक बताकर मासूम परिवारों को अपने जाल में फंसाता था, आखिरकार अपने ही जैसे एक दूसरे तांत्रिक से मिलने के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
समस्याएं दूर करने के नाम पर जालसाजी
पुलिस के अनुसार, अमलेश्वर निवासी हेमंत अग्रवाल ने एक परिवार की समस्याएं दूर करने का दावा कर उनसे संपर्क बढ़ाया था। धीरे-धीरे उसने युवती को अपने प्रभाव में ले लिया और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
-
क्रूरता की हदें: आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक उसका रेप किया।
-
जबरन गर्भपात: पीड़िता ने खुलासा किया कि इस दौरान वह दो-तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने डरा-धमकाकर उसका जबरन गर्भपात करवाया।
-
जबरन शादी: आरोपी ने आर्य समाज में युवती की मर्जी के बिना उससे जबरन शादी भी रचाई थी।
थाने से फरार होकर काट रहा था फरारी
19 नवंबर 2025 को आरोपी ने दिनदहाड़े युवती का अपहरण किया और उसे कोंडागांव, दंतेवाड़ा और रायपुर ले गया। 21 नवंबर को पुलिस ने दोनों को बरामद किया था, लेकिन शातिर हेमंत भिलाई-3 थाने से चकमा देकर फरार हो गया। पिछले दो महीनों से वह अपनी पहचान छिपाकर उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में भटक रहा था।
ऐसे बिछाया पुलिस ने जाल
आरोपी लगातार अपना मोबाइल बंद रखता था, लेकिन पुलिस को इनपुट मिला कि वह बलौदाबाजार के बारनवापारा जंगलों में एक 'बैगा-तांत्रिक' से दवा लेने और मिलने आने वाला है।
-
कठिन निगरानी: पुलिस के जवान कई दिनों तक सिविल ड्रेस में जंगलों और गीतपुरी इलाके में डेरा डाले रहे।
-
गिरफ्तारी: जैसे ही आरोपी तंत्र-मंत्र के सिलसिले में गीतपुरी पहुँचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।
निकाला गया पैदल जुलूस
जामुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं (रेप, अपहरण, धमकी और धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने समाज में कड़ा संदेश देने के लिए आरोपी का पैदल जुलूस निकाला और फिर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
यह मामला एक बार फिर समाज में अंधविश्वास के नाम पर फल-फूल रहे ढोंगी तांत्रिकों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी देता है।

admin 









