न्यूजीलैंड ने रोका भारत का विजयरथ, 50 रनों की करारी शिकस्त के साथ सीरीज में की वापसी

न्यूजीलैंड ने रोका भारत का विजयरथ, 50 रनों की करारी शिकस्त के साथ सीरीज में की वापसी

नई दिल्ली। विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टिम सेफर्ट (62 रन) और डेवोन कॉन्वे (44 रन) के बीच हुई 100 रनों की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अंत के ओवरों में डेरिल मिचेल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए, लेकिन कीवी बल्लेबाजों के आक्रामक रुख के सामने भारतीय गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई।

216 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन लौट गए, जिससे टीम दबाव में आ गई। शिवम दुबे ने मात्र 23 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 65 रनों की आतिशी पारी खेलकर उम्मीदें जगाईं, लेकिन उनके रनआउट होते ही भारत की जीत की संभावनाएं धूमिल हो गई। रिंकू सिंह ने 39 रनों का योगदान दिया, पर अन्य कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पूरी टीम 18.4 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई। हालांकि भारतीय टीम सीरीज में अभी भी 3-1 से आगे है, लेकिन न्यूजीलैंड की इस जीत ने सीरीज के आखिरी मैच को रोमांचक बना दिया है, जो 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।