डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में नेताजी को दी गई श्रद्धांजलि, जयंती पर राष्ट्रभक्ति से सराबोर रहा परिसर
किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट
किरंदुल। डीएवी पब्लिक स्कूल में 23 जनवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव एवं शिक्षकों द्वारा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत कर पूरे विद्यालय परिसर को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। छात्रों ने नेताजी के जीवन, संघर्ष, साहस, त्याग और देशभक्ति पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में सी.सी.ए. प्रभारी श्री मृणाल कांति देघरिया ने नेताजी के जीवन, उनके अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं प्राचार्य एस. के. श्रीवास्तव ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में विद्यार्थियों से नेताजी के आदर्शों को अपनाने और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का सफल एवं सुस्पष्ट संचालन विद्यालय की शिक्षिका पूजा शर्मा द्वारा किया गया।
यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।

admin 









