Raipur News : तेज आवाज वाले साइलेंसर पर सख्ती,रायपुर में 65 बुलेट जब्त

Raipur News : तेज आवाज वाले साइलेंसर पर सख्ती,रायपुर में 65 बुलेट जब्त

हर वाहन पर 5-5 हजार का जुर्माना,यातायात पुलिस की कार्रवाई

रायपुर। शहर में तेज आवाज करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 65 बुलेट वाहनों को पकड़ा, जिनमें अमानक (मोडिफाइड) साइलेंसर लगे पाए गए। सभी वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत 5-5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। शहर के प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्रवाई की गई। पकड़े गए सभी वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्त किए गए। मानक साइलेंसर लगवाने के बाद ही वाहन छोड़े गए।

अचानक फटाके जैसी आवाज से बढ़ रहा हादसों का खतरा

यातायात पुलिस के मुताबिक कुछ बुलेट चालक अवैध तरीके से मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलते हैं, जिससे सड़क पर चलते समय अचानक तेज और फटाके जैसी आवाज निकलती है। इससे अन्य वाहन चालक घबरा जाते हैं और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस की अपील

यातायात पुलिस ने बुलेट और अन्य स्पीड बाइक चालकों से अपील की है कि वे केवल कंपनी द्वारा दिए गए मानक साइलेंसर का ही उपयोग करें। तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है और दुर्घटना की संभावना रहती है। यह मोटरयान अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता का उल्लंघन है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में ऑटो पार्ट्स दुकानदारों और बुलेट वाहन विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई है कि अमानक और सड़क पर असुरक्षित सामग्री की बिक्री न करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।