स्वदेशी संकल्प यात्रा प्रारंभ : देश भर में 25 हजार किलोमीटर का सफर करेगी तय

स्वदेशी संकल्प यात्रा प्रारंभ : देश भर में 25 हजार किलोमीटर का सफर करेगी तय

“स्वदेशी बेचें - स्वदेशी खरीदें” का बिगुल, कैट द्वारा नागपुर से शुरू हुआ राष्ट्रव्यापी अभियान
रायपुर। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, छ.ग. इकाई के चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, अध्यक्ष परमानंद जैन, महामंत्री सुरेन्द्र सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, राम मंधान, वासु मखीजा, भरत जैन, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “स्वदेशी अपनाओ -आत्मनिर्भर भारत बनाओ” के आह्वान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में देशव्यापी “स्वदेशी संकल्प यात्रा” की शुरुआत 15 नवम्बर 2025 को नागपुर से शुरू की गई। 

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने बताया कि प्रथम चरण में यह यात्रा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान में घूमेगी तथा उसके बाद अन्य राज्यों में भी यह यात्राएँ चलेंगी। यह यात्रा देश भर के विभिन्न राज्यों में लगभग 25 हजार किलोमीटर की यात्रा करेगी । इससे पूर्व जब प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल भुगतान का आह्वान किया था तब कैट ने देश के विभिन्न राज्यों में डिजिटल भुगतान यात्रा चलाई थी जो लगभग 22 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की थी । 

पारवानी ने आगे बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का शुभारंभ लोकसभा सांसद तथा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल, कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सतीश कुमार तथा तथा किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता विपुल त्यागी द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी तथा कैट मध्यप्रदेश के महामंत्री राजीव खंडेलवाल सहित नागपुर तथा आस पास के जिलों के प्रमुख व्यापारी संगठनों, प्रोफेशनल संगठनों, उपभोक्ता संगठन, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आरडब्ल्यूए संगठनों के सैंकड़ों वरिष्ठ नेता मौजूद रहें। इस अभियान के तहत स्वदेशी संकल्प यात्रा देश के सभी राज्यों में निकाली जाएगी । इस यात्रा के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को देश के कोने कोने के बाजारों में ले जाया जाएगा तथा व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को स्वदेशी के प्रति जाग्रत किया जाएगा। 

पारवानी ने बताया कि यात्रा के दौरान विभिन्न शहरों में स्वदेशी बेचो- स्वदेशी खरीदो, आत्मनिर्भर भारत और एक देश-एक चुनाव पर  सेमिनार, कार्यशालाएँ और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें व्यापारियों, छात्रों, महिलाओं, उपभोक्ताओं और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उद्देश्य यह है कि स्वदेशी विचार को जमीनी स्तर तक ले जाया जाए और हर नागरिक को “स्वदेशी बेचो - स्वदेशी खरीदो” का संकल्प दिलाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अनेक अवसरों पर कहा है कि “जब देशवासी ‘लोकल के लिए वोकल’ होंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा।” “भारत की शक्ति उसके छोटे व्यापारी, कारीगर और उद्यमी हैं - उन्हें समर्थन देना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है।” इसी प्रेरणा से प्रेरित होकर कैट और स्वदेशी जागरण मंच ने इस पहल को अन्य प्रमुख संगठनों के साथ मिलकर एक जन आंदोलन में परिवर्तित करने का संकल्प लिया है।

पारवानी ने कहा कि “यह रथ केवल वाहन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का रथ है जो स्वदेशी विचारधारा, राष्ट्रीय गर्व और आर्थिक स्वतंत्रता का प्रतीक बनेगा। हर घर, हर बाजार और हर नागरिक को इस मुहिम से जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है।” “यह अभियान भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता, परंपरा और विश्वसनीयता का संदेश लेकर देशभर में घूमेगा। यह स्वदेशी के माध्यम से भारत को आर्थिक रूप से सशक्त करने का आंदोलन है।” “यह रथ देश के युवाओं और उद्यमियों में ‘स्वदेशी गौरव’ की भावना जगाएगा और विदेशी निर्भरता से मुक्ति की दिशा में निर्णायक कदम सिद्ध होगा।” यात्रा के दौरान पड़ने वाले शहरों पर स्वदेशी उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी, स्थानीय हस्तशिल्प और कारीगरों की झलक, तथा स्वदेशी संकल्प समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य केवल उत्पादों को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि देश की आत्मा - स्वदेशी भावना को पुनः जागृत करना है, ताकि “वोकल फॉर लोकल” के मंत्र से प्रेरित भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में आत्मनिर्भरता का आदर्श बन सके।