शिक्षकों ने मार्ग पर पड़ा मोबाइल उठाकर, धारक को किया वापस
अतिवनांचल क्षेत्र मांदागिरी प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने दिया मानवता का परिचय
नगरी से राजू पटेल की रिपोर्ट
नगरी। नगरी मुख्यालय से अतिवानचंल क्षेत्र जो नगरी से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर बसा वनांचल क्षेत्र ग्राम मांदागिरी जो ग्राम पंचायत करही से आश्रित ग्राम है, जहां शासकीय प्राथमिक शाला संचालित है। नगरी, सांकरा से स्कूल आते समय उसी स्कूल के दो शिक्षक प्राथमिक शाला मांदागिरी के प्रधान पाठक सदाराम नवरंग एवं सहायक शिक्षक जी.आर. भार्गव ने अपने स्कूल समय सुबह 9 बजकर 45 मिनट के समय मांदागिरी पुल के रोड़ के बीचों बीच टेक्नोपार्क (एंड्राइड) मोबाइल पड़ा देखा और शिक्षकों ने उठाकर अपने स्कूल में लाया और शिक्षकों ने उस मोबाइल के मालिक का पता लगाया, तो पता चला वह मोबाईल भूतबेड़ा (कोंचेगा) का है। पता चलते ही उस मोबाइल से उस फ़ोन के मालिक का नंबर निकाल कर मोबाइल उन्हें जानकारी देकर मांदागिरी प्राथमिक शाला में आकर मोबाइल ले जाने की बात कही। मांदागिरी प्राथमिक शाला शिक्षकों के दोनों शिक्षकों के इस नेक कार्य को देखकर लोगों को और अपने स्कूल के सभी छात्रों को अच्छा सीख दी।