Job Breaking : रायपुर में 9 और 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राजधानी रायपुर में 9 और 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में निजी क्षेत्र की 114 कंपनियां भाग लेंगी और करीब 8 से 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए भी खास सुविधा की व्यवस्था की गई है।

admin 

















