बारामती हादसे की दुखद सूचनाओं पर पुरंदर मिश्रा ने व्यक्त किया शोक, ईश्वर से की प्रार्थना

बारामती हादसे की दुखद सूचनाओं पर पुरंदर मिश्रा ने व्यक्त किया शोक, ईश्वर से की प्रार्थना

रायपुर। महाराष्ट्र के बारामती में हुई विमान दुर्घटना को लेकर सामने आ रही खबरें अत्यंत दुःखद और स्तब्ध कर देने वाली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी के निधन की सूचना सामने आई है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर व्याप्त है।

उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस दुखद समाचार पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा - “बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दें।”

उन्होंने कहा कि यह घटना देश और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। मिश्रा ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि वे सभी प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान करें।