रायपुर में सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत 1 जनवरी से,छत्तीसगढ़ महतारी के सामने से निकलेगी हेलमेट बाइक रैली

रायपुर में सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत 1 जनवरी से,छत्तीसगढ़ महतारी के सामने से निकलेगी हेलमेट बाइक रैली

युवाओं और वाहन चालकों को जागरूक करने माहभर होंगे कार्यक्रम

रायपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और सुरक्षित आवागमन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह 2026 का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जाएगा। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर यह अभियान पुलिस, परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, एनएचएआई, नगरीय प्रशासन सहित एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से संचालित होगा।

1 जनवरी को हेलमेट रैली से शुभारंभ

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ 1 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे किया जाएगा। कलेक्ट्रेट चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के सामने से हेलमेट बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी और लोगों को हेलमेट पहनने व यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगी।

युवाओं पर ज्यादा असर, इसलिए जागरूकता जरूरी

यातायात पुलिस के अनुसार अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित युवा वर्ग होता है, जिस पर पूरा परिवार निर्भर रहता है। इसी कारण नागरिकों की सहभागिता को अभियान का केंद्र बनाया गया है।

सड़क सुरक्षा माह में होंगे ये प्रमुख कार्यक्रम

चौक-चौराहों पर नियमों का पालन करने वालों का सम्मान

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन का सम्मान

स्कूल-कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम

शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स, बैनर और होर्डिंग्स

बस, ऑटो और ई-रिक्शा में यातायात संदेशों का प्रचार

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रथ, पंपलेट वितरण और नुक्कड़ नाटक

ऑटो, ई-रिक्शा व व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

एनसीसी/एनएसएस कैडेट्स द्वारा चौराहों पर जागरूकता अपील

स्कूल बस चालकों का विशेष प्रशिक्षण

स्कूलों में रंगोली, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता

टोल प्लाजा पर भारी वाहन चालकों को समझाइश

स्मार्ट सिटी के पीए सिस्टम और एलईडी बोर्ड पर यातायात संदेश

मॉल, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में जागरूकता वीडियो

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्लोगन और संदेशों का प्रसारण

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण


रायपुर पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि—

नशे की हालत में वाहन न चलाएं

तेज रफ्तार से बचें

दोपहिया वाहन पर हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें

दोपहिया पर केवल दो सवारी चलें

चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाएं

यातायात संकेतों और नियमों का सम्मान करें


याद रखें, नियम आपके लिए हैं—आपकी सुरक्षा के लिए। सड़क सुरक्षा, सबकी जिम्मेदारी।