नव वर्ष पर इंटक ने निभाई परंपरा,900 श्रमिकों को वितरित किए वार्षिक उपहार

नव वर्ष पर इंटक ने निभाई परंपरा,900 श्रमिकों को वितरित किए वार्षिक उपहार

किरंदुल से साहिल गुप्ता की रिपोर्ट

किरंदुल। एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में कार्यरत श्रमिकों एवं ठेका श्रमिकों के अधिकारों और हितों के संरक्षण हेतु स्थापना काल से सक्रिय मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) के तत्वावधान में नव वर्ष के अवसर पर वार्षिक उपहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम किरंदुल बस स्टैंड के समीप स्थित श्रमिक संघ इंटक भवन के सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान इंटक के सदस्यों एवं ठेका श्रमिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे, जिससे इंटक भवन का सभागार पूरी तरह भरा नजर आया। आयोजन को लेकर श्रमिकों में खासा उत्साह देखने को मिला।


इस संबंध में जानकारी देते हुए इंटक किरंदुल के सचिव ए.के. सिंह एवं अध्यक्ष विनोद कश्यप ने बताया कि यूनियन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के आगमन पर सदस्यों एवं ठेका श्रमिकों के लिए उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि यह पहल श्रमिकों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता और उनके साथ आत्मीय जुड़ाव को दर्शाती है।
इंटक पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष कुल 900 सदस्यों एवं ठेका श्रमिकों को वार्षिक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें यह विश्वास दिलाना है कि उनका संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रमिकों ने इंटक नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन संगठन और श्रमिकों के बीच आपसी विश्वास और एकता को और मजबूत करते हैं।