रायपुर : ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को चाकू मारकर लूटा, मोबाइल और कैश लेकर बदमाश फरार

रायपुर : ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को चाकू मारकर लूटा, मोबाइल और कैश लेकर बदमाश फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रेलवे स्टेशन, जिसे सबसे सुरक्षित स्थानों में गिना जाना चाहिए, वहां अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना का विवरण (Incident Details)

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की पहचान रायपुर के नहरपारा निवासी गजालुद्दीन के रूप में हुई है।

  • समय और स्थान: गजालुद्दीन नागपुर जाने के लिए रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।

  • वारदात: तभी कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उससे विवाद करने लगे। बात इतनी बढ़ी कि बदमाशों ने गजालुद्दीन के सिर पर चाकू से वार कर दिया।

  • लूट: घायल होने के बाद जब वह जमीन पर गिर पड़ा, तो आरोपी उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे करीब 8,000 रुपये कैश लूटकर मौके से भाग निकले।

घायल की स्थिति

सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण प्लेटफॉर्म पर खून ही खून फैल गया। घायल गजालुद्दीन को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

GRP पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद, रिपोर्ट लिखे जाने तक जीआरपी (GRP) पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की थी। रेलवे स्टेशन जैसे अति-सुरक्षित क्षेत्र (High Security Zone) में सरेआम चाकूबाजी होना और आरोपियों का आसानी से भाग निकलना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।