रायपुर की प्रिया और मायरा ने अखिल भारतीय फिन स्विमिंग स्पर्धा में जीता 20 मेडल

रायपुर की प्रिया और मायरा ने अखिल भारतीय फिन स्विमिंग स्पर्धा में जीता 20 मेडल

छत्तीसगढ़ की टीम ने अलग-अलग श्रेणियां में कुल 58 मेडल अपने नाम किया

रायपुर। 7वीं अखिल भारतीय फिन स्विमिंग फेडरेशन कप स्पर्धा में रायपुर की बेटियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। कुल 20 मेडल अपने नाम कर परिवार सहित जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। 8 से 10 दिसंबर तक हैदराबाद में आयोजित हुई स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की टीम ने अलग-अलग श्रेणियां में कुल 58 मेडल अपने नाम किया। इनमें रायपुर की प्रिया सोनी ने कुल 13 मेडल एवं मायरा सोनी ने 7 मेडल जीता। देश के कुल 17 राज्यों ने इस स्पर्धा में भाग लिया। यह स्पर्धा 3 दिनों तक चली,जिसमें 250 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता दक्षिण भारत में पहली बार आयोजित की गई थी। इसे लेकर प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह था। यूएसएफएटी (अंडरवाटर स्पोर्ट्स फिन स्विमिंग एसोसिएशन तेलंगाना) की अध्यक्ष ज्योति पी का कहना है कि वे प्रतिभागियों की प्रतिभा से अभिभूत हैं। इस बार की प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

11 दिसंबर को गाचीबावली स्टेडियम में प्रतियोगिता का समापन हुआ। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की सफलता ने राज्य को गौरवान्वित किया और फिन स्विमिंग में उनके भविष्य के लिए नई राहें खोली हैं।