सिंगापुर में आयोजित ब्लिट्ज व रैपिड चेस टूर्नामेंट में रायपुर के विवान रॉय को मिला तीसरा स्थान

सिंगापुर में आयोजित ब्लिट्ज व रैपिड चेस टूर्नामेंट में रायपुर के विवान रॉय को मिला तीसरा स्थान

बतौर इनाम ट्रॉफी  के साथ 150 डॉलर मिले

रायपुर। भारतीय शतरंज के इतिहास में  अब नित नए आयाम देखने को मिल रहा है। कुछ वर्षो से लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर  अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण वर्तमान में चल रही वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप है जहां  18 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश चीन के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डींग लिरेन (32वर्ष) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

हाल ही में सिंगापुर में संपन्न तोया पायोह वेस्ट सीसी डेक ब्लिट्ज व रैपिड चेस टूर्नामेंट में रायपुर के बारह वर्षीय सब जूनियर खिलाड़ी विवान रॉय ने तीसरा स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है।  इस शानदार सफलता पर  उन्हें बतौर इनाम ट्रॉफी के साथ 150 डॉलर मिला।

       छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ  के राज्य सचिव हेमंत खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि विवान रायपुर के  सीनियर कोच व अविभाजित मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के भूतपूर्व राज्य   चैंपियन रहे रविकुमार से विधिवत प्रशिक्षण ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ में शतरंज खेल के प्रति अब खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों में भी दिलचस्पी बढ़ी है।अपनी कड़ी मेहनत , समर्पण व जुनून के बलबूते खिलाड़ी अपने खेलों में दिन ब दिन निखार ला रहे हैं। विगत दिनों भुवनेश्वर में आयोजित 16 वीं के आई आई टी  इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल में भिलाई के तेज गति से उभर रहे यशद बांबेश्वर ने यू एस ए के ग्रैंडमास्टर ग्रैंडमास्टर रसेट  जियादिनोव व हंगरी के इंटरनेशनल मास्टर तुर्जो एटिला को हराकर शतरंज जगत में सनसनी फैला दी थी। 

उक्त स्पर्धा के ए केटेगरी में  यशद उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18 वा रैंक हासिल कर ₹ 15000 नगद केश प्राइज जीता है। ज्ञात हो कि यशद ने 17 से 19 नवंबर तक नर्मदापुरम में आयोजित  एस जी एफ आई स्कूल गेम्स चेस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से जूनियर वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए बिना कोई मैच हारे बोर्ड प्राइज के तहत गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसी तरह से रायपुर के ही प्रतिभावान खिलाड़ी  आनंद राय ने भुवनेश्वर की किट इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल के  सी केटेगरी  में भाग लेकर चौथा स्थान हासिल किया है जहां बतौर इनाम ₹ 50000 रुपए की राशि  मिली। वहीं रायपुर की नन्ही प्रतिभा अनिका  रेडी ने उक्त स्पर्धा के अंडर - 8 में हिस्सा लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश को गौरवान्वित की है।