एक साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता को सौंपेंगे: सीएम

एक साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता को सौंपेंगे: सीएम

रायपुर (चैनल इंडिया)। दिल्ली- मुंबई के दौरे से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि 13 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली दौरे में मैने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर रायपुर आमंत्रित किया है। वे 14 दिसंबर को जगदलपुर आएंगे और वहां बस्तर ओलंपिक खेलों के समापन में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके बाद अमित शाह का आत्म समर्पित नक्सलियों के साथ मिलने का भी कार्यक्रम है। शाह 16 को लौटेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह 15 को रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड ध्वज सौपेंगे। एक साल की रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्री को सौंपने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा का एक साल में हमारी सरकार की जो उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमारी सरकार ने जो किया है, उसका रिपोर्ट कार्ड जनता को सौंपेंगे। नक्सल मुठभेड़ और जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से पिछले एक साल में मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है, उससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। इस वजह से इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं।