सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर रायपुर निगम क्षेत्र में होंगी अनेक रचनात्मक गतिविधियां, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों का होगा सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता लाने, जनहितकारी योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी देने, स्वच्छता दीदी उत्सव सम्मान समारोह, जिंगल्स के माध्यम से और नुककड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता लाने, जनहितकारी गतिविधियों की आमजनों को जानकारी देने विविध रचनात्मक गतिविधियां की जाएंगी। राज्य शासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा एवं अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. 9 दिसम्बर को आमजनों में स्वच्छता जागरुकता लाने साईकिल रैली, स्वच्छता रैली से कार्य करना एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दिए जाने का कार्य जाना है. 10 एवं 11 दिसम्बर को जलस्त्रोतों, तालाबों, सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। 12 दिसम्बर को शासकीय, गैर शासकीय कार्यालयों, व्यवसायिक, औद्योगिक क्षेत्रों में स्वच्छता का महत्व बतलाकर स्वच्छता पखवाड़ा किया जाना है। 13 दिसम्बर को बाजारों, चौक - चौराहों में स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता लाकर शासन की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी आमजनों को लाभान्वितों की जानकारी देने के लिए दी जानी है। 14 एवं 15 दिसम्बर को प्रमुख चौक - चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों में शासन की लोकहितकारी योजनाओं की जानकारी पर आधारित आकर्षक सेल्फी जोन का निर्माण किया जाना है। 16 से 19 दिसम्बर तक स्वच्छता दीदी उत्सव रखकर 16 दिसम्बर को नगर निगम के सभी एसएलआरएम सेंटरों में सुशासन के सूर्योदय / सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर जनहितकारी योजनाओं पर आधारित स्वच्छता दीदियों में रंगोली प्रतियोगिता की जानी है.17 एवं 18 दिसम्बर को सभी एसएलआरएम केंद्रों में 3 आर रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल के सिद्धान्त पर आधारित अपशिष्ट की सहायता से क्लाकृति, सजावटी वस्तु, अन्य उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जाना है। 19 दिसम्बर को सभी एसएलआरएम केन्द्रो में स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों के स्वस्थ मनोरंजन, खेलकूद स्पर्धा रखकर आउटडोर, इंडोर खेलों में स्पर्धा रखकर उनमें विजेता का चयन किया जाना है। 20 दिसम्बर को स्वच्छता दीदी उत्सव में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाना है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट से उपभोक्ता शुल्क एकत्रित करने वालों, सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकर आदि को नगर निगम के जनप्रतिनिधि पार्षदगणों, गणमान्यजनों, स्वच्छताग्रहियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाना है। 9 से 20 दिसम्बर तक सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सफाई वाहनों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता सहित राज्य शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को देकर योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहिययों की जानकारी दी जानी है।