टेक जगत की सबसे बड़ी डील: अब गूगल के 'जेमिनी' से चलेगा आपका आईफोन
नई दिल्ली। तकनीकी जगत में एक बड़ा उलटफेर करते हुए गूगल और ऐप्पल ने कई वर्षों के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस समझौते के तहत, अब ऐप्पल के 'फाउंडेशन मॉडल्स' और 'Apple Intelligence' को गूगल के सबसे उन्नत एआई मॉडल 'Gemini' और उसके अत्याधुनिक क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके तैयार किया जाएगा। गूगल ने हाल ही में 'X' पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि आईफोन, आईपैड और मैकबुक में सिरी (Siri) को पहले से कहीं अधिक व्यक्तिगत, तेज और प्रभावी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इस पार्टनरशिप का सबसे बड़ा असर 'सिरी' पर दिखने वाला है, जिसका नया और अधिक शक्तिशाली वर्जन इसी साल (2026) के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। गूगल के जेमिनी एआई की क्षमताओं के जुड़ने से सिरी अब न केवल जटिल सवालों के सटीक जवाब दे पाएगी, बल्कि यूजर्स के व्यवहार को समझकर अधिक 'पर्सनलाइज्ड' सुझाव भी दे सकेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस डील से गूगल को एआई बाजार में भारी बढ़त मिली है, वहीं ऐप्पल को अपने डिवाइस में दुनिया का सबसे बेहतरीन एआई अनुभव देने के लिए एक ठोस आधार मिल गया है।

admin 









