लियोनेल मेस्सी को इंडिया दूर के लिए मिले थे इतने करोड़

लियोनेल मेस्सी को इंडिया दूर के लिए मिले थे इतने करोड़

नई दिल्ली। फुटबॉल जगत के सुपरस्टार लियोनेल मेसी के भारत दौरे को लेकर बड़ा वित्तीय खुलासा सामने आया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दत्ता ने बताया कि मेसी को इस टूर के लिए 89 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी। इसके अलावा 11 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में भारत सरकार को चुकाए गए, जिससे कुल खर्च 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

इस जानकारी के सामने आने के बाद खेल और इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में हलचल मच गई है। मेसी के नाम और उनकी ग्लोबल लोकप्रियता ने इस दौरे को ऐतिहासिक बना दिया, वहीं खर्च का यह आंकड़ा बताता है कि भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का स्तर किस तेजी से बढ़ रहा है।