विशेष पिछड़ी जनजाति के नेत्रहीन हितग्राही को मोदी सौंपेंगे पीएम आवास की चाबी

विशेष पिछड़ी जनजाति के नेत्रहीन हितग्राही को मोदी सौंपेंगे पीएम आवास की चाबी

ढाई हजार हृदय रोग पीडित बच्चों से भी मिलेंगे
रायपुर (चैनल इंडिया)। पीएम नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर विशेष पिछड़ी जनजाति के नेत्रहीन मुखिया को पीएम आवास की चाबी सौंपेंगे। हितग्राहियों में महिला, और अन्य वर्ग लोग भी होंगे। मंच पर हितग्राहियों से चर्चा कर सकते हैं।  राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक दिन में साढ़े तीन लाख परिवार का गृह प्रवेश होगा। पीएम आवास योजना के उक्त हितग्राहियों को जिलों में चाबी सौंपी जाएगी। पीएम मोदी राज्योत्सव के मंच से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के हितग्राहियों को आवास योजना की चाबी सौंपेंगे। इनमें बलरामपुर जिले के विशेष पिछड़ी जाति परिवार के नेत्रहीन मुखिया मुखिया भी हैं, जिन्हें पीएम चाबी सौंपेंगे। यही नहीं, गरियाबंद जिले की कमार जनजाति की महिला हितग्राही को भी पीएम आवास योजना की चाबी देंगे। इस तरह के अलग-अलग वर्ग के हितग्राहियों को पीएम चाबी सौंपेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री सत्यसाईं अस्पताल में ह्रदय रोज से पीडि़त ढाई हजार बच्चों से मुलाकात करेंगे।