नौकरी अपडेट : युवाओं के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ में SI सहित 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 25 दिसंबर तक बढ़ी

नौकरी अपडेट : युवाओं के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ में SI सहित 341 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 25 दिसंबर तक बढ़ी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर थी। इसे आगे बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया गया है।

उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए। उम्मीदवारों को 28 से 29 दिसंबर तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।

पद :

• सब इंस्पेक्टर - 278 पद

• सुबेदार - 19 पद

• सब इंस्पेक्टर - 11 पद

• प्लाटून कमांडर - 14 पद

• सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट - 4 पद

• सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज - 11 पद

• सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर - 5 पद

• सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम - 9 पद

कुल पदों की संख्या - 341

शैक्षणिक योग्यता :

• सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा और प्लाटून कमांडर : ग्रेजुएशन की डिग्री

• सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) और सब इंस्पेक्टर (साइबर क्राइम) : बीसीए या बीएससी कंप्यूटर साइंस या इसके समकक्ष कोर्स किया हो।

शारीरिक योग्यता :

• पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेमी और महिलाओं की लंबाई 153 सेमी होनी चाहिए।

• सीना सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों का मापा जाएगा। यह बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।

आयु सीमा :

• न्यूनतम - 21 साल

• अधिकतम - 28 साल

• आयु की गिनती 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी.

• ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया :

• शारीरिक मापदंड परीक्षा

• शारीरिक दक्षता परीक्षा

• मुख्य परीक्षा

• इंटरव्यू

वेतन :

पे मैट्रिक्स लेवल - 8 के अनुसार

कैसे करें आवेदन :

• ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

• यहां एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

• अब एक नए पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।

• जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।