भारतीय बौद्ध महासभा ने मनाया 68वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस
रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा जिला रायपुर के तत्वावधान में 68वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस समारोह देवेंद्र नगर बुध्द विहार में आयोजित किया गया था। सर्व प्रथम सामुहिक वंदना के पश्चात वक्ताओं द्वारा 68वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर अपने विचारों को व्यक्त किए। धम्मचक्र तथागत सम्यक संबुद्ध ने 528 ई, पूर्व सारनाथ की पवित्र भूमि से मानव जाति के कल्याण के लिए धम्म का चक्र चलाया था और इसी धम्मचक्र को नागपुर की पवित्र दीक्षा भूमि से 14 अक्टूबर 1956 को विश्व रत्न बोधिसत्व डां, बाबासाहेब आंबेडकर जी ने पुनः धम्म का चक्र गतिमान किये थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयु,बी, एस, जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़, मुख्य वक्ता आयु जीतु सी, एन, बौद्ध धम्म प्रचारक बालाघाट मध्यप्रदेश अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आयु, प्रकाश रामटेके भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर कार्यक्रम का संचालन आयु, जिला महासचिव विजय गजघाटे ने किया इस अवसर पर आयु, भोजराज गौरखेड़े प्रदेश महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा छत्तीसगढ़, आयु, सी,डी, खोब्रागड़े राष्ट्रीय सदस्य संस्कार विभाग, संजय गजघाटे,जी,एस, मेश्राम, बेनीराम गायकवाड़, मदनलाल मेश्राम, विजय चौहान, रतन डोंगरे,संजय गजभिए, भावेश परमार हितेश गायकवाड़, दिलीप टेंभूरने शैलेश बड़गे, एडवोकेट बावनगड़े, बी,आर, धावडे, मनीष कोल्हे, संत कुमार रामटेके, राजेन्द्र गवई,संजय वरके, संजय डोंगरे, अविनाश थुल, करूणा ताई वासनिक, नन्दा आई गजघाटे,वैशाली गवई, संध्या बड़ोले, जोशना काम्बड़े, उषा धारगावे, सविता अम्बादे,,रश्मी चौहान भीमा सहारे एव्ं अनेक समाज प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने दिए हैं।