"सरकारी नौकरी" तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, CGPSC भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का "नोटिफिकेशन" जारी
रायपुर। यदि आप भी छत्तीसगढ़ में रहने वाले एक बेरोजगार युवा हैं, यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। जी हां! हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 के माध्यम से 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस परीक्षा 2024 के तहत डिप्टी कलेक्टर, उप पुलिस अधीक्षक, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक (वित्त विभाग), सहायक संचालक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), सहायक संचालक / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, राज्य कर निरीक्षक, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी और सहायक जेल अधीक्षक का पद शामिल है।
इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत की तिथि 1 दिसंबर 2024 तथा अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2024 है। वहीं, CGPSC पीसीएस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2025 को होगी। परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थि अधिक जानकारी के लिए www.psc.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।