एक दिवसीय एनएसएस कैंप में भड़ेसर के स्कूली छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

एक दिवसीय एनएसएस कैंप में भड़ेसर के स्कूली छात्राओं ने चलाया सफाई अभियान

भड़ेसर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रविवार को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भड़ेसर से स्कूल की विद्यार्थियों ने एक दिन श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। छात्राओं ने शासकीय प्राथमिक शाला घुठिया स्कूल के कक्ष तथा बरामदा सहित स्कूल परिसर के मैदान में सफाई कर गांव मे रैली निकाली l प्रभारी प्राचार्य आर. एल. सांडे जी  ने बताया कि स्वच्छता, स्वस्थ रहने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। गंदे वातावरण में रहकर हम स्वयं ही अनेक बीमारियों को निमंत्रण देते हैं और आस-पास पड़ा कचरा वातावरण को दूषित करता है। इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए हमें स्वस्थ भोजन खाना चाहिए और हमारे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। सहायक ग्रेड 03 दुर्गेश चतुर्वेदी ने सभी स्वयंसेवकों को इस कैंप में हिस्सा लेने पर बहुत-बहुत बधाई दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी आर. एल. सांडे, सहायक ग्रेड 03 दुर्गेश चतुर्वेदी, स्कूल के छात्रों सहित ग्राम घुठिया के ग्रामीण भी मौजूद रहे।