उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के बाजार में की दिवाली की खरीदी,वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश
वोकल फॉर लोकल नारा नहीं हमारा कर्तव्य है: डिप्टी सीएम साव
रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव राजधानी रायपुर के बाजार में दीवाली की खरीदी करने निकले। कालीबाड़ी चौक के पास वर्षों से दिये की रेहड़ी लगाने वाले छोटे व्यापारियों से उप मुख्यमंत्री साव ने दिये खरीदे, साथ ही उन्हें दीपावली की बधाई दी।

नन्हीं बच्चियों को हाथ मिलाकर दीपावली की बधाई देते दिखे डिप्टी सीएम साव
उप मुख्यमंत्री साव ने कालीबाड़ी चौक के आसपास बैठे छोटे व्यापारियों से दिए और मूर्ति खरीदे, मिलने आए नन्हें बच्चों को हाथ मिलाकर दीपावली की बधाई दी।

टिकरापारा के मुख्य मार्ग में बैठे छोटे व्यापारियों से डिप्टी सीएम साव ने पूजा सामग्री और फल- फूल खरीदे,फ़टाके की दुकान पर पहुंचे डिप्टी सीएम साव ने बच्चों एवं परिवार के लिए फटाके खरीदे।

बच्चों को फुलझड़ी के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी दिवाली की बधाई
डिप्टी सीएम साव ने टिकरापारा स्थित फटाके की दुकान ने फटाके खरीदे, दुकान में आए नन्हें बच्चों से मिलकर उन्हें फुलझड़ी देते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी।

admin 

















