छत्तीसगढ़ को कर अंशदान में मिले 3 हजार 462 करोड़ रुपए, सांसद बृजमोहन ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ को कर अंशदान में मिले 3 हजार 462 करोड़ रुपए, सांसद बृजमोहन ने जताया आभार

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा छत्तीसगढ़ को कर अंशदान के अंतर्गत 3,462 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निर्णय पर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सांसद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ न्याय करती है। केंद्र ने जो  3,462 करोड़ की राशि स्वीकृत की है वो छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को नई गति देगी, वित्तीय संसाधनों को और मजबूत बनाएगी तथा प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को सशक्त करेगी। उन्होंने कहा कि यह आवंटन त्यौहार के अवसर पर मोदी सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए एक विशेष उपहार है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और "डबल इंजन सरकार" की नीतियों के कारण प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ को प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे ले जाने के लिए कटिबद्ध हैं।