कैट अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने व्यापारियों को बांटी महिला समुह द्वारा निर्मित राखियां

गरियाबंद से विजय साहू की रिपोर्ट
गरियाबंद। लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने स्थानीय व्यापारियों को महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित राखियां वितरित कीं। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि इस रक्षाबंधन पर चीन निर्मित राखियों का बहिष्कार करते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें। इस दौरान उनके साथ चेंबर मंत्री विनय दासवानी भी उपस्थित।
प्रकाश रोहरा ने कहा कि स्थानीय समूहों की राखियों को बेचने से न केवल स्वदेशी व्यापार को बल मिलेगा, बल्कि महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा सहारा मिलेगा। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकानों में इन राखियों को प्रमुखता से रखें और ग्राहकों को भी वोकल फॉर लोकल के अभियान से जोड़े। प्रकाश चंद रोहरा बताया कि कैट के राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर यह अभियान चलाया जा रहा है। त्योहारों के अवसर पर स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं और स्थानीय प्रतिभा व कारीगरी को पहचान दिला सकते हैं।