एटी ज्वेलर्स ने गणेश झांकी अवार्ड 2025 के विजेताओं का किया सम्मान

एटी ज्वेलर्स ने गणेश झांकी अवार्ड 2025 के विजेताओं का किया सम्मान

विजेताओं को नगद राशि एवं  ट्रॉफी से किया गया सम्मानित

झांकियों के प्रतिनिधियों को  प्रोत्साहन स्वरूप भेंट किया गया चांदी का सिक्का

रायपुर। अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स द्वारा आयोजित गणेश झांकी अवार्ड 2025 का भव्य आयोजन एटी पैलेस, कोतवाली चौक रायपुर में किया गया। इस अवसर पर विविध गणेश झांकियों को सांस्कृतिक संरक्षण, समाजिक जागरुकता और सकारात्मक संदेश देने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एटी ज्वैलर्स के चेयरमैन तिलोकचंद बरड़िया, एटी के डायरेक्टर एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया और डायरेक्टर नितिन बरड़िया उपस्थित रहे। विजेताओं को स्मृति-चिह्न, नगद राशि और ट्रॉफियां प्रदान की गईं।

विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 31,000 नगद व गोल्ड ट्रॉफी श्री विनायक गणेश उत्सव समिति गंजपारा,संदेश “ऑपरेशन सिंदूर"।

बाल सुरक्षा और शिक्षा की महत्ता पर ध्यान- द्वितीय पुरस्कार 21,000 नगद व सिल्वर ट्रॉफी श्री नवयुवक बाल समाज गणेश उत्सव समिति, बंजारी चौक “रावण द्वारा इंद्रलोक के लिए युद्ध”।

सामाजिक मूल्य और अच्छाई की जीत तृतीय पुरस्कार 11,000 नगद व ब्रॉन्ज ट्रॉफी श्री आज़ाद बाल समाज, तेलीपारा, रायपुर –“नशा मुक्ति अभियान” संदेश : युवा पीढ़ी को नशामुक्त और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी झांकियों के प्रतिनिधियों को  प्रोत्साहन स्वरूप चांदी का सिक्का भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे सांस्कृतिक उत्सव केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सकारात्मक समाजिक बदलाव और युवा पीढ़ी में जागरूकता फैलाने का जरिया हैं।