प्रयागराज में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की हत्या, शव कुएं में फेंका

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोरांव थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने हड़कंप मचा दिया। संध्या नामक महिला ने अपने प्रेमी विकास के साथ मिलकर पति रवि सिंह उर्फ सोनू सिंह (35) की हत्या कर दी। यह वारदात रवि के खेत पर हुई, जहां वह मजदूरों को खाना देने गया था।
संध्या ने फोन पर रवि की लोकेशन विकास को दी, जिसने लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत के कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की मदद से साजिश का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। संध्या ने कबूल किया कि वह विकास से प्रेम करती थी और रवि को रास्ते से हटाना चाहती थी।
पुलिस ने शव बरामद कर लिया और IPC की धारा 302, 120B, और 201 के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। रवि के चार बच्चों वाले परिवार में शोक की लहर है। गांव में इस घटना ने सामाजिक तनाव पैदा कर दिया है।