केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिल्डाथॉन के सफल आयोजन हेतु सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लिखा पत्र
‘विकसित भारत 2047’ के सपने को साकार करने का अवसर है बिल्डाथॉन:सांसद बृजमोहन
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल छात्रों के साथ 13 अक्टूबर को करेंगे बिल्डाथॉन में सहभागिता
रायपुर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर “विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025” को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने जिले के सभी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों से ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है।
यह राष्ट्रव्यापी नवाचार अभियान शिक्षा मंत्रालय एवं नीति आयोग के एटल इनोवेशन मिशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के सफल संचालन हेतु केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग की अपेक्षा जताई है।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह बिल्डाथॉन छात्रों के नवाचार, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने का ऐतिहासिक अवसर है। नई पीढ़ी के पास भारत को विश्व गुरु बनाने की क्षमता है, और यह अभियान उसी दिशा में एक निर्णायक कदम है।
उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक देशभर में एक साथ यह आयोजन किया जाएगा, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी ‘आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत’ जैसे विषयों पर अपने नवाचार, विचार और प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम विश्व के सबसे बड़े छात्र-नेतृत्व वाले नवाचार अभियानों में से एक बनने जा रहा है।
सांसद अग्रवाल ने जिले के सभी सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों से समय पर पंजीकरण कर सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों से भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि, नवाचार केवल तकनीक का विषय नहीं, बल्कि यह सोचने और समस्याओं को सुलझाने का एक नया तरीका है। हमें अपने युवाओं को केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि समाधान देने वाला नागरिक बनाना है।
इस आयोजन के अंतर्गत विजेता विद्यार्थियों को कुल 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। पंजीकरण, दिशा-निर्देश और आवश्यक संसाधनों की जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल [http://vbb.mic.gov.in](http://vbb.mic.gov.in) पर उपलब्ध है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल 13 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र के एक विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ बिल्डाथॉन गतिविधियों में शामिल होकर उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
उन्होंने कहा कि, यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की दिशा तय करने वाला जन आंदोलन है। आइए, हम सब मिलकर अपने विद्यार्थियों की सृजनशीलता से भारत के विकास की नई कहानी लिखें।

admin 

















