एसीबी-ईओडब्ल्यू की कार्रवाई : सीएम साय ने कहा-हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही
रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में रविवार सुबह एसीबी एवं ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर सीएम विष्णुदेव साय एवं डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान आया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर एजेंसियां जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि दोनों मामलों में लंबे समय से इन्वेस्टिगेशन चल रही है। दोनों ही मामलों की जांच पहले से ही की जा रही है। जांच के आधार पर यह कार्रवाई हो रही है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही है।
बता दें कि रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में एक साथ एसीबी एवं ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमारी की। आबकारी और डीएमएफ घोटाले से जुड़े लगभग 18 ठिकानों पर दबिश देकर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

admin 









