उत्तर प्रदेश : अब शादीशुदा बेटियों को पैतृक संपत्ति में बराबर हक, जाने पूरी खबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शादीशुदा बेटियों को उनके पिता की कृषि भूमि में बराबर का हक देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाने की तैयारी की है। इसके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा 108 की उपधारा (2) में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह प्रस्ताव राजस्व परिषद ने बनाया है और इसे सितंबर 2025 में ही शासन को भेजा जाएगा। इस कदम को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जो शादीशुदा बेटियों को उनके पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार सुनिश्चित करेगा।