देशभर में नया टैक्स सिस्टम, कई चीजें सस्ती-महंगी

देशभर में नया टैक्स सिस्टम, कई चीजें सस्ती-महंगी

नई दिल्ली। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज से पूरे भारत में जीएसटी का नया अवतार 'GST 2.0' लागू हो गया है। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के फैसलों के तहत पुरानी जटिल 4-टियर संरचना (5%, 12%, 18%, 28%) को बदलकर अब मुख्य रूप से दो स्लैब – 5% और 18% – कर दिया गया है। यह सुधार आम उपभोक्ताओं को राहत देने और कर प्रणाली को सरल बनाने का लक्ष्य रखता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली काउंसिल ने 3 सितंबर को ये बदलाव मंजूर किए थे। अब ब्रेड, रोटी, पराठा, छेना, पनीर जैसी बेसिक खाद्य वस्तुएं पूरी तरह जीएसटी मुक्त हो गई हैं। कपड़े और फुटवियर 2500 रुपये तक पर केवल 5% टैक्स लगेगा, जबकि इंश्योरेंस प्रीमियम पर 0% GST लागू होगा। हालांकि, तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला, लग्जरी कार, यॉट और मीठे पेय पर नया 40% स्लैब लगेगा।

सरकार ने कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे उत्पादों पर पुराने और नए MRP दोनों दिखाएं, ताकि उपभोक्ता ठगे न जाएं। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे त्योहारों में खरीदारी बढ़ेगी, लेकिन दुकानदारों को नई दरों का सख्ती से पालन करना होगा। डिजिटल फाइलिंग से रिफंड प्रक्रिया भी तेज होगी।