जिला प्रभारी आलोक सिंह एवं जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने सौंपी जिम्मेदारी

मुंगेली से परमेश्वर कुर्रे की रिपोर्ट
मुंगेली। आगामी 17 सिंतंबर को होने वाले छ.ग. प्रभारी सचिन पायलेट के दौरे के मद्देनजर जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह एव जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कांग्रेस भवन में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर जिम्मेदारी सौपी है।
इस दौरान उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ प्रभारी सचिन पायलेट का दौरा आगामी 17 सितबर को वोट चोर गद्दी छोड कार्यक्रम आयोजित किया जा है जिसको लेकर आज पार्टी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई जो आगामी कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी संम्हालेगे । जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई है। उनमें भोजन व्यवस्था स्वतंत्र मिश्रा नीरज यादव,राहुल रूपवानी राजा माणिक,टीपू खान, जय सोनी, परिवहन, यातायात एवं ट्रेफिक व्यवस्था ट्र्रैफिक पुलिस द्वारा, मंच व्यवस्था रोहित शुक्ला,संजय यादव,सूरज यादव,मकबूल खान, स्वागत व्यवस्था हेतु राजेश छेदईया एवं युवा कांग्रेस की टीम, विभिन्न स्थलो में आरती थाल संग स्वागत उर्मिला यादव, एवं महिला कांग्रेस की पुरी टीम के द्वारा मिडिया कवरेज एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी हेमेन्द्र गोस्वामी अभिलास ंिसह, अलिम मिर्जा, नवनीत शुक्ला को सौपी गई है। जो कार्यक्रम का प्रचार प्रसार देखेगे।
इस दौरान जिला संगठन प्रभारी आलोक सिंह ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। तदउपरांत शहर प्रभारी हेमेन्द्र गोस्वामी एवं रोहित शक्ला द्वारा स्वतंत्र मिश्रा की अध्यक्षता में शहर की बैठक लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों दिशा निर्देश जारी किया गया । इस दौरान बैठक में थानेश्वर साहू,संजीत बनर्जी आत्मा सिंह क्षत्रिय श्याम जायसवाल चंद्रभान बारमते सियाराम कौशिक दिलीप बंजारा लक्ष्मी कांत भास्कर संजय यादव अरविन्द वैष्णव राजा ठाकुर लोकराम साहू दीपक गुप्ता, उर्मिला यादव नूरजहा अभिलाष सिंह अरविंद असद खान राहुल रूपवानी जय सोनी नीरज यादव महेंद्र यादव मुमताज़ खान रधुराज सिंह आरिफ खोखर भूपेन्द्र साहू रणजीत सिंह मंजु शर्मा,साधना वर्मा मनीष त्रिपाठी नितेश पाठक नरेश पाटले विद्यानंद चंद्राकर लखन कश्यप कृष्णा सोनी जलेश्वर यादव दादू मलहा दिलीप सोनी कुलदीप पाटले संजय चंदेल नारद देवांगन अजय साहू रवि कोशले आनद सोनी सही बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें ।